ये 2016 एक नयी उम्मीद लाया है

देखो २०१६ आया है
साथ उम्मीदें नयी 

लाया है,

कुछ नया होगा इस साल

लम्हे कुछ अच्छे कुछ बुरे 

लाया है।

नयी उम्मीदों को 

साथ लिए 

हम अग्रसर होंगें,

और ऊपर उठेंगे 

और मज़बूत होंगें,

कर्म अच्छे  कर 

अपनो को 

कुछ सौग़ात अच्छी देंगे,

चल निकलेंगे आगे 

कुछ मित्र साथ होंगें,

अर्द्धांगिनी खड़ी होगी संग मेरे 

हर क़दम वो हमसफ़र होगी,

पुत्री थामे ऊँगली मेरी 

सवालों की बरसात होगी,

नाप लूँगा मैं हर पल को 

माता-पिता की दुआएँ साथ होंगीं।


ये २०१६ एक नयी उम्मीद लाया है 

कुछ नए सवाल कुछ नए लमहात लाया है ।







Leave a Reply