जिंदगी के लम्हे

जिंदगी के लम्हों को

संजोये रहना चाहिए,

कुछ इच्छाओं को

दबाए रहना चाहिए,

रहतीं हैं बहुत सी तमन्नाए

यूँ तो दिल में

उन पर हमें

सदा ही काबू रहना चाहिए।

बिछड़ जाते हैं लोग

जब जज्बात होते हैं हावी,

मिलता नहीं सुकून अकेले खडे़

भले ही राजा भावी,

समझो इस सत्य को

सम्बन्ध हैं सबसे ये जरूरी

मिलोगे जब वक्त से

होगा सभी को जवाब देना जरूरी।

Leave a Reply