आदत

दिमाग दौड़ाने की आदत से

मजबूर आवाम है यहाँ

सिर्फ फायदा उठा लेने की

आदत है यहाँ।

सभी कर्मो का हिसाब होता

इसी जग में

कर्मो का फल मिले

तो रोने की आदत है यहाँ।

भूलकर आपबीती

सब मुस्कुरा दिया करते हैं

ख्वाबों में रहकर

जीने की आदत है यहाँ।

कुछ लम्हे

जो बचा लिया करते हैं

अपने लिए

हिम्मत उनकी देख

मजाक उडाने की आदत है यहाँ।

मजबूत हैं वो

जो दूसरों को हाथ दिया करते हैं

उन्हीं को जिम्मेदार

ठहराने की आदत है यहाँ।

फिर भी

कन्धे चौड़े

सिर ऊँचा रहता

हर हाल में

आगे चलते रहना

हर हाल में

उनकी फितरत है यहाँ।

Leave a Reply