माँ.. Sent me a photo message
My response was
हृदय वहीँ चरणों में है तुम्हारे
कर्तव्य पालन करने पड़े हैं सारे
तुमने जो कार्य दिया करने को
उसे करते हुए अभी हम नहीं हैं हारे।
हर हाल में लड़ना, घुटने टेकना नहीं
हाल ए दिल कैसा भी हो, बताना नहीं
दुश्मन घेरे खड़ा रहता, चौ तरफा रण है यहाँ,
शूरवीर हैं हम, अपने आप को हराने देना नहीं।
जीवन रण बन करता कोलाहल
खड़े पीते सभी अपने हिस्से का हलाहल,
तुम्हें जब सहारा चाहिए होगा
आवाज़ देना एक, होंगे खड़े सम्मुख पूरे बाहुबल।
बहुत ही खूबसूरत रचना।👌👌👌
Thanks sir