तुझे पाना

मेरी आशिकी तेरे लिए

तेरी रैहमत मेरे लिए,

तुझे पाना

और अपना बनाना,

जग छूट जाए

चाहे दुनिया रूठ जाए,

तुझे पाना

और अपना बनाना,

सन्यास लूंँ चाहे

जग छोडूँ चाहे,

तुझे पाना

और अपना बनाना,

तू ही है

रहीम और राम

और तू ही है

जीसस और श्याम,

तुझे पाना

और अपना बनाना,

तुझे पाना

और अपना बनाना।

One thought on “तुझे पाना

Leave a Reply