नारायणी नमोस्तुते

काली काली महाकाली कालीके परमेश्वरी परमानन्द करे देवी नारायणी नमोस्तुते। ------------- आदिशक्ति महाकाली मुंड धारिनी परमेश्वरी भक्तवतसला है देवी नारायणी नमोस्तुते। ------------- दिगम्बरी महाकाली सबसे सुन्दर परमेश्वरी महामाया है देवी नारायणी नमोस्तुते। ------------

ये लम्हा याद आएगा

जब साँस छूटेगी ये लम्हा याद आएगा बिना जाने की कितना अकेला दूर चला जाएगा, रोता सिसकता अंधेरे बरपाए थे जब दूर तलक अपनी छाया से भी अभिग्न खुद को पाएगा। —-------------- जब साँस छूटेगी ये लम्हा याद आएग हाथ जोड़े खड़ा कंपकंपाया सा खुद को पाएगा, प्रभु प्रत्यक्ष होते हुए भी यूँही रोता आया … Continue reading ये लम्हा याद आएगा

*(हम सब की कहानी )*

*ज़िन्दगी से लम्हे चुरा* *बटुए मे रखता रहा!* *फुरसत से खर्चूगां* *बस यही सोचता रहा।* *उधड़ती रही जेब* *करता रहा तुरपाई* *फिसलती रही खुशियाँ* *करता रहा भरपाई।* *इक दिन फुरसत पायी* *सोचा .......* *खुद को आज रिझाऊं* *बरसों से जो जोड़े* *वो लम्हे खर्च आऊं।* *खोला बटुआ..लम्हे न थे* *जाने कहाँ रीत गए!* *मैंने तो … Continue reading *(हम सब की कहानी )*

लगे रहो

हंसते हो इस कदर कौन सा गम हो संजोए, कितने खुश थे पहले जो याद करके हो रोए। दारू जरा थोड़ी थोड़ी ही पिया करो, जिंदगी जरा मुस्कुरा कर जिया करो। समझ कर की यादें छलावा हैं होती, जिंदगी तुम्हे उलझा देख कितनी खुश है होती। दुख सुख मिले हैं जितने ये हिसाब के ही … Continue reading लगे रहो

लीलाएं

माया महामाया की स्थान सर्वोपरि है, निर्गुण रूप व्याप्त करे सगुण में दिगम्बरी है, महाकाली के नाम सहस्त्र संग चौंसठ योगिनी हैं, खड़ग खप्पर धारण करे राक्षसों को चरणो मे रखती है, मेरे हाथों से भोजन करे अधरों पर मुस्कान रखती है, ब्रह्मांड मे सबसे सुन्दर रुप धरे सिर्फ मुण्ड माला धारण कर विचरती है, … Continue reading लीलाएं