जिंदगी उनकी है भली
जहां ये
नाजों से है पली,
गंगा सी निर्मल
मधू सी मीठी
नहीं हैं बहने जहां
वह घर जैसे
बिना आग अंगीठी।।
********
सर्वस्व न्योछावर उन पर
जिनकी ये
प्यारी बहने,
सारे परिवार की
दुलारी
फीके हैं
सभी गहने।।
*********
लड़ती कभी
ये रूठती हैं कभी
मां बाप से तुम्हारे लिए
झगड़ती हैं कभी,
सिर आंखों पर
बैठती तुम्हारे सदा
प्यार से जब गले लगाओ
तो दे ये दुआ।।
*********
परममित्र हैं तुम्हारी
अग्रसर होने को
प्रोत्साहित करें सदा,
सौभाग्य शाली हैं वो
करा जिनकी बहनों ने
राखी का त्योहार अदा।।