मोहब्बत

मोहब्बत बेवफाई की

मोहताज नहीं होती,

किस्मत में हो प्यार तो

तनहाई नहीं होती,

जैसे शमा में है आग

उसमें परछाईं नहीं होती,

उसमें परवाने जल जाते हैं

पर उनकी जुदाई नहीं होती।

जिंदगी के फलसफे

यूं ही नहीं आते समझ पुलस्त्य,

हर मुकाम पर यारों की

रहनुमाई नहीं होती,

तारीख जब तलक

न बदल जाए,

मोहब्बत करने वाले की

तारीफ नहीं होती।

Leave a Reply