आंखें तेरी चमकती हुई
फलक पर चांदनी सी,
दमकती हुई लहरें
समुद्र में हिलोरों सी,
चेहरे पर नूर ऐसा
सूरज की किरणों में
रेत जैसे चमकती हुई।।
#######
बांहें फैलाए
खड़ी हो ऐसे,
कुदरत की गोद में
इंद्रधनुष जैसे,
इन फूलों की
खूबसूरती तो देखो,
तेरे चेहरे पर
चमकती चांदनी जैसे।
#######
मोहब्बत में तेरी
खोए हुए रहते हैं,
जज्बातों के समंदर
हिलोरों में रहते हैं,
खुशियों की सीढ़ी लगाकर
सपने जो संजोए,
तेरा खुशनुमा अंदाज देख
इस दुनिया में रहते हैं।