चाहतों खत्म नहीं होती
मुसीबतें यूं ही बढ़ जाती है,
Mails खत्म नहीं होती
data input PPT में बढ़ जाती है,
Increment और bonus मिल नहीं पाते
नौकरी खतरे में पड़ जाती है।
कितनी भी मेहनत कर लो तुम
growth किसी और को मिल ही जाती है,
मेहनत करने वालों की कद्र नहीं होती
जी हुजूरी को शोहरत मिल ही जाती है,
Choclate और cake का जमाना है दोस्त
मसालों से समा नहीं बनता,
2 4 काम personal जो कर दोगे
प्रमोशन पक्की हो ही जाती है।
यूं ही नहीं तुमसे छोटी उम्र का बंदा
तुम्हारा superboss बना बैठा है,
इंटेलिजेंस के साथ
थोड़ा मक्खन
थोड़ा पैसा
अपने पास रखो,
कब दरकार हो जाए
किसी को समझ नहीं आती।।
Bhut khub…👌👌