मधुशाला

मंदिर-मस्जिद बंद कराकर ,
लटक रहा विद्यालय पर ताला !
सरकार की मजबूरी देखो ,
धन आपूर्ति करती मधुशाला !!

डिस्टेंसिंग की ऐसी तैसी हुई ,
लाकडाउन को धो डाला !
भक्तों के व्याकुल हृदयों पर
रस बरसाती मधुशाला ।।

बन्द रहेंगे मंदिर मस्ज़िद ,
खुली रहेंगी मधुशाला।
ये कैसे महामारी है ,
सोच रहा ऊपरवाला ।।

Leave a Reply