ज़रा मुस्कुरा कर तो देखो

आज की इबादतें और दिल की चाहतें तो देखो, छुपे जज़्बात और यादों से डूबी हमारी तहज़ीब तो देखो, इजहार ए इश्क और अल्फाजों में भीगी नज़रें तो देखो, किस तरह तुमसे मिलेंगे जरा हमारी चाहत की तासीर तो देखो। ********* दिल बेकाबू हो जाएगा तुम ज़रा मुस्कुरा कर तो देखो, तस्वीर से निकल कर … Continue reading ज़रा मुस्कुरा कर तो देखो

*मेरा कोई भी दोस्त* *बूढ़ा नहीं हुआ….!*

*मेरा कोई भी दोस्त* *बूढ़ा नहीं हुआ....!* सच्चाई में ढ़ले हैं , सब अब भी मनचले हैं । कृपा है सब पे रब की , पर्वत से सब खड़े हैं । ना दर्द कोई दिल में , छा जाऐं वो महफिल में । वो सबके काम आयें , जो भी हो मुश्किल में । नहीं … Continue reading *मेरा कोई भी दोस्त* *बूढ़ा नहीं हुआ….!*