महफिलें

दर्द को महफिलों में ले आओ
तो मैखाने कम पड़ते हैं,


खुशी महफिलों में ले आओ
तो पैमाने कम पड़ते हैं,


आप यूंही तब्बज्जो दे रहे हैं जनाब
जेब खाली दिखा कर तो देखिए


फटे हाल में यहां
दोस्त भी कम पड़ते हैं।।।

One thought on “महफिलें

Leave a Reply