Site icon हिंदी साहित्य संग्रह

अब इंसान खुदा के भी सामने

Advertisements

जिंदगी में बहुत सी यादों के

निशान होते हैं

वो कभी ख्याल और

कभी जवाब होते हैं।

दुनिया मोहब्बत देख कर

नफरत करती है

कायनात झुक कर फिर भी

इलज़ाम अपने सिर लेती है।

इंसान अपने मतलब की बात

जहां तंहा ढूंढ़ ही लेता है

जिसका जवाब ना मिले

वो बात लाजवाब होती है।

फितरत छुपी हुई

गर नजर आ जाए पलक झपकते

उस फितरत की

क्या कोई बिसात होती है।

झुकते नहीं अब इंसान

खुदा के भी सामने,

उसके इल्म पर भी

हजारों सवालों की बौछार होती हैं।

कब्र जब सामने आती है

जनाब के

तब हालत ज़रा जाकर

नासाज होती हैं।

ना भूल जाया करो

उसके दस्तूर को

यहीं इसी दुनिया में हैं घटती

जो बेमिसाल करामात होती हैं।

Exit mobile version