Site icon हिंदी साहित्य संग्रह

ऐसे दोस्त का एहसान जानिए

Advertisements

जो ख़ुशी में
शामिल ना करे ,
ऐसे दोस्त का
एहसान जानिए।

आइना दिखाने वाले
बहुत आते हैं ,
ऐसे दोस्त को
सबसे बेहतरीन जानिए।

हम आँसू को अपने पी जाएँ
इतना दम रखते हैं ,
आप मिलिए तो हमसे
सबसे ख़ुशक़िस्मत ना लगें तो जानिए,

कुछ कमजोरी
हर इंसान में होती है,
यूँही बस आँसू पी जाएँ
ऐसे दोस्त को
सबसे बड़ा नासूर जानिए।

शुक्रिया तेरा ऐ दोस्त
बड़े दिनो बाद
जज़्बात बाहर निकले,
तुझे देखने भर की
तमन्ना थी,
नज़रें उठा कर देखा
तनहायी थी
बस ये जानिए,

आज तेरे जलवे देख
दिल किया
गले लगा लूँ ,
औक़ात पता चली
हमें अपनी,
ना तुम थे
ना हमारी ज़रूरत ,
ऐसे दोस्त को बताओ पुलस्त्य
किस नाम से जानिए ।

पी लेते थे
बेशुमार तेरे साथ,
कितनी ग़लतियाँ करीं
याद भी नहीं हमें,

तेरी यारी के सदके पे
ख़्वाहिशों के आगे थे,
हमें तो बस बेवक़ूफ़
ही जानिए,

नंगे बैठे थे
जब जज़्बात बहते

और सैलाब आता था,
आज महसूस हुआ
नंगे भी हम थे
और मज़ाक़ का मुद्दा भी,


तू मेरे यार
तब भी सही होता था,
आज भी तुझे
सही जानिए।

Exit mobile version