Site icon हिंदी साहित्य संग्रह

करवटें

Advertisements

कुछ वक्त की करवटें सी बदलती देखीं

कुछ अपनी तमन्नाऐं सी बदलती देखीं,

हर वक्त सिलसिले वार चाल थी उसकी

‘मै’ के प्रहार से हालत नासाज थी उसकी,

जमाने मे जज्बातों की जगह कहाँ बची है

कुछ सुनने और कुछ सुनाने की जगह कहाँ बची है,

अहसान भी ऐसे दिखाते हैं लोग आजकल

की जन्नत में जगह दिलादें जैसे लोग आज कल।

Exit mobile version